शोक संदेश

अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे चौरासी घंटा शिव मन्दिर के महंत पूजनीय पंडित श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा की धर्म पत्नी श्रीमती प्रेमा देवी जी का स्वर्गवास शनिवार दिनांक 10 मई 2025 को हो गया है।
शिव भक्तों और भक्तनियों को स्मरण होगा कि बहन प्रेमाजी मंदिरमें आयोजित की जानेवाली महिलाओं की विशेष बैठकों में और नृत्य आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भाग लेती थीं और धर्म प्रेमियों को भक्ति सुधा का अमृत पान करानें में तत्पर रहती थीं ।
बृज क्षेत्र में जन्मी, प्रेमा बहन कृष्ण भक्ति की भी बड़ी अनुरागी थीं । कृष्णलीला और रासलीला की नृत्य व गायन परंपरा जिसमें कृष्ण और गोपियाँ प्रेम और भक्ति का प्रदर्शन करते हैं – उसकी भी जानकार थीं । गुरुद्वारे में जाकर संगत और पाठ में सम्मिलित होना भी उनको प्रिय था ।
तीन सुपुत्रों और एक सुपुत्री की माता श्रीमती प्रेमा देवी जी अपने पीछे भरा पूरा सुखी सम्पन्न परिवार छोड़कर स्वर्ग यात्रा पर गयी हैं । उनकी स्मृति में एक जन कल्याण एवं समाज सेवा को समर्पित धर्मार्थ न्यास बनाने का संकल्प परिवार ने लिया है । परमात्मा की प्रेरणा से ही मानव को परोपकार करने का सन्मार्ग दिखता है।
परिवार जिनका मंदिर था, स्नेह जिसकी शक्ति थी, परमार्थ जिसका स्वधर्म था, ऐसी महान आत्मा को श्रद्धांजलि व आत्मा की शांति हेतु आयोजित निम्नलिखित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें।
कार्यक्रम विवरण:
तिथि: बुधवार, 21 मई 2025
समय
12:00 बजे दोपहर – गरुड़ पुराण सार का पाठ एवं प्रवचन
12:30 बजे – ब्राह्मण भोज
1:00 बजे – सामूहिक भंडारा
स्थान : राजा राममोहन रॉय मेमोरियल हाल, 12 विष्णु दिगंबर मार्ग,
राम चरण अग्रवाल चौक के पास, लोक कल्याण समिति के समीप,
गंधर्व महाविद्यालय के सामने, नई दिल्ली -110002